बस्ती, जनवरी 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। कोतवाली और हर्रैया पुलिस ने धोखाधड़ी कर हेरफेर करने वाले और गैंग बनाकर चोरी करने वाले पांच आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इससे पूर्व जिलेभर में 17 शातिरों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपित गौरव प्रजापति, रामाश्रय प्रजापति और किरन प्रजापति निवासी मड़वानगर बड़ेवन थाना कोतवाली के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके अनुसार आरोपी संगठित अपराधिक गिरोह बनाकर आर्थिक, भौतिक तथा दुनियावी लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से धोखाधड़ी व बेईमानी पूर्वक लोगों से जमीन आदि का बैनामा कराने सम्बंधित कार्य में पैसा लेकर अपराध कारित करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...