लखीसराय, अप्रैल 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कवैया थाना पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 किउल बस्ती निवासी फरार अभियुक्त रवि मंडल के घर की कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने दल-बल के साथ रवि मंडल के घर पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने घर के दरवाजे, खिड़की, कुर्सी, पलंग, बर्तन-बासन सहित अन्य सामान को मजदूरों की मदद से जब्त कर थाना ले आया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अभियुक्त रवि मंडल पर जमीन के नाम पर एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की ठगी का आरोप है। पीड़ित की शिकायत पर कवैया थाना में उसके खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम तथा धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं के तहत कांड संख्या 14/24 दर्ज किया गया था। मामले के बाद से ही अभियुक्त फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी...