बहराइच, नवम्बर 6 -- बहराइच, संवाददाता । एक व्यक्ति से भूमि बैनामा के नाम पर महिला ने पांच लाख, मध्यस्थता कर रहे दो लोगों ने 1.10 लाख ले लिया। जबकि धरातल पर भूमि ही नही थी। धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति ने दिया गया धन मांगा। तो उसे धमकाया गया। पीड़ित ने एक महिला सहित चार को नामजद कर केस दर्ज कराया है। मोतीपुर थाने के नगर पंचायत के मिहीपुरवा के गुलालपुरवा वार्ड नंबर 11 निवासी घनश्याम वर्मा पुत्र हजारी लाल ने वर्ष 2024 में कृषि भूमि खरीदने को गायघाट के मजरे नयापुरवा निवासी निर्मला देवी पत्नी अशोक कुमार, अशोक पुत्र सजन से कृषि भूमि खरीदने का सौदा कर उन्हे पांच लाख रूपये दिए। जबकि भूमि खरीद फरोख्त में मध्यस्थता कर रहे गायघाट के मजरे रानीपुर निवासी राम सूरत पुत्र छब्बै लाल व गायघाट निवासी टीकाराम बोट पुत्र बराती लाल ने 1.10 लाख की दलाली कर ले लिया।...