गुमला, नवम्बर 11 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले में शिक्षा विभाग ने शिक्षक अनुशासनहीनता और धोखाधड़ी के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए दो शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है। विशुनपुर प्रखंड के मिडिल स्कूल हाडुप में कार्यरत शिक्षक महेश कुमार सोनी को धोखाधड़ी के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है,वहीं भरनो प्रखंड के हेठ टोली स्थित प्राईमरी स्कूल की शिक्षिका किरण कुमारी को लगातार अनुपस्थित रहने के कारण अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है। इस बाबत डीएसई नूर आलम खां ने बताया कि शिक्षक महेश कुमार सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामला में वर्ष 2020 में न्यायालय द्वारा दोषी करार दिया गया था। इसके बावजूद उन्होंने इस तथ्य को विभाग से छिपाकर सेवा जारी रखी। हाल ही में पीड़ित पक्ष द्वारा विभाग को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई। जिसके बाद विभाग ने महेश से स्पष्टीकरण मांगा...