रामपुर, मार्च 20 -- नगर के मोहल्ला हकीमान निवासी निसार अहमद ने मोहल्ले के ही सिराज और उसके बहनोई गुले हसन निवासी चंदौसी संभल के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई है। निसार का आरोप है कि उसने मोहल्लेदारी के चलते सिराज को पांच लाख रुपए कपड़े के काम के लिए उधार दिए थे। ढाई लाख यूपीआई के जरिए और ढाई लाख नकद दिए गए। सिराज ने छह माह में चुकाने का वादा किया था। लेकिन मियाद पूरी होने के बाद भी उसने रकम वापस नहीं की। काफी टोकने पर उसने कई बार में एक लाख बासठ हजार रुपए वापस किए। लेकिन शेष 3 लाख 38 हजार देने में उसके नीयत में बेईमानी आ गई। अब वह धमका रहा है। इसमें उसका बहनोई गुले हसन साथ दे रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस पर उसने कोर्ट में दस्तक दी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिप...