लखनऊ, फरवरी 14 -- विभूतिखंड पुलिस ने माउंटेन एलायंस फर्म के निदेशक को मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ विभूतिखंड कोतवाली में तीन मुकदमे दर्ज थे। गिरोह में शामिल तीन आरोपितों को पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है। इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि लखीमपुर खीरी पलिया कला निवासी साहिल कुमार को ओशिवारा से गिरफ्तार किया। आरोपित ने माउंटेन एलायंस के नाम से फर्म बनाई थी। जिसके जरिए मछली पालन व्यापार शुरू करने पर मुनाफे का लालच देकर रुपये लिए थे। 26 जुलाई 2021 को आदित्य कुमार त्रिपाठी, 2 जनवरी 2022 को जिनेंद्र प्रकाश जैन, 26 फरवरी को सौदान सिंह ने विभूतिखंड थाने में साहिल के साथ विश्वनाथ, तारा चौहान और निरंजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर सुनील सिंह के मुताबिक एसटीएफ ने विश्वनाथ, निरंजन और विभूतिखंड पुलिस ने तारा चौहान को गिरफ्ता...