रुडकी, नवम्बर 28 -- साढ़े छह लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहा वारंटी को गंगनहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी ने बताया कि 24 दिसंबर 2024 को रुड़की निवासी एक महिला की तहरीर पर आरोपी अमनदीप के खिलाफ भाई को विदेश भेजने के नाम पर साढ़े छह लाख रुपये हड़पने तथा पैसे वापस मांगने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद से पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की। प्रकरण में पुलिस के समक्ष उपस्थित होने के लिए आरोपी को लगातार नोटिस भेजे गए। लेकिन आरोपी पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए विवेचक ने आरोपी के विरुद्ध कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल किया। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा नोटिस को नजरअं...