जमशेदपुर, जुलाई 20 -- साकची स्थित यामाहा शोरूम में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के मामले में आरोपी पूर्व ब्रांच मैनेजर बनमाली महतो को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। मामले की शिकायत कंपनी के डायरेक्टर आयुष भालोटिया ने गोलमुरी थाने में दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बनमाली पर 3.05 लाख रुपये के गबन और ग्राहक से अवैध रूप से वसूली करने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि कदमा निवासी बनमाली ब्रांच मैनेजर रहते ग्राहक परमेंद्र नाथ महतो से बाइक की सर्विसिंग के नाम पर 48 हजार रुपये अपने खाते में और 4 हजार नगद वसूल लिए, जबकि कंपनी के रिकॉर्ड में सिर्फ 1145 रुपये की ही एंट्री की गई। बनमाली पर कंपनी के मूल बिल में हेरफेर कर जाली बिल बनाने और गबन की गई रकम छिपाने का आरोप भी है। पूछताछ में बनमाली ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए लिखित माफीनामा भी दि...