देहरादून, दिसम्बर 25 -- देहरादून। पंजाब पुलिस ने धोखाधड़ी में फरार आरोपी दंपति सहित तीन को दून से गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पंजाब पुलिस ने देहरादून पटेलनगर कोतवाली पुलिस की मदद से दबिश देकर कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पंजाब पुलिस दून पहुंची थी। थाना सीटी बटाला पंजाब में एक धोखाधड़ी के मुकदमे में वांछित आरोपी कार्तिक हांडा, हिमानी हांडा निवासी होली सीटी अमृतसर पंजाब और रोहन निवासी अमृतसर पंजाब को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। पंजाब पुलिस आरोपियों को चमन विहार से गिरफ्तार कर पंजाब ले गई है। जानकारी मिली है कि चमनविहार में हिमानी हाडां की मां किराये पर रहती है। तीनों हिमानी हांडा की मां के घर से गिरफ्तार किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...