आगरा, नवम्बर 24 -- धोखाधड़ी समेत अन्य आरोप में दो महिलाओं समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होगा। एसीजेएम शिवानंद गुप्ता ने थानाध्यक्ष न्यू आगरा को मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए हैं। वादी दीपेश बोहरा निवासी खंदारी ने अधिवक्ता अशोक कुमार तिलक के माध्यम से दो महिला समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाबत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि वह चक्रेश्वरी जेम्स फर्म का प्रोपराइटर है। वादी की फर्म नगों एवं आभूषणों का काम करती है। वर्ष 2010 में विपक्षिया उसकी फर्म की ग्राहक थी। उसने ही वादी से अन्य विपक्षियों को मिलवाया उनके साथ व्यापार करने को कहा। वादी ने उनकी बातों में आकर उनके साथ व्यापार शुरू किया। जिस पर उन्होंने उसके लाखों रुपये हड़प लिए। पैसे मांगने पर विपक्षियों ने धमकी दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...