फरीदाबाद, अप्रैल 23 -- फरीदाबाद। डब्ल्यूटीसी बिल्डर के खिलाफ सेंट्रल थाना में सोमवार रात धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। बिल्डर के खिलाफ अब तक धोखाधड़ी के करीब 26 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। आरोप है कि रकम लेने के बावजूद बिल्डर निवेशकों को जमीन नहीं दे रहा है। साथ ही रकम भी नहीं लौटा रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के रविवार को दर्ज मुकदमे में एसजीएम नगर निवासी शिवालिक कंबोज और सोनीपत सेक्टर 23 निवासी विजय मलिक समेत करीब 39 लोगों ने शिकायत दी है। पीड़ित शिवालिक कंबोज और विजय मलिक ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि डब्ल्यूटीसी बिल्डर कंपनी ने ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 111 से 114 में किसानों से कृषि योग्य जमीन खरीदकर, वहां साल 2021 में दीन दयाल जन आवास योजना लांच की थी। शहरवासियों से 110 से 160 वर्गगज का प्लाट देने का वा...