फरीदाबाद, नवम्बर 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एसआरएस बिल्डर ग्रुप गड़बड़झाले मामले में सात साल से फरार चल रहे ग्रुप के निदेशक प्रवीण कुमार कपूर को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने सोमवार को आरोपी को न्यायिक दंडाधिकारी प्रियंका वर्मा की अदालत में पेश किया। अदालत ने पुलिस की पेशकश पर चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। धोखाधड़ी का शिकार हुए गोपाल शर्मा और अन्य की शिकायत पर सेक्टर-31 थाना पुलिस ने वर्ष 2018 में एसआरएस ग्रुप के निदेशकों के खिलाफ सेक्टर- 31 में धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं में एक मामला दर्ज किया गया था। इस दौरान पुलिस ने एसआरएस ग्रुप द्वारा विभिन्न बैंकों से लिए गए ऋण की भी जांच की थी। जांच में पता चला था कि सेक्टर-14 निवासी प्रवीण कुमार कपूर एसआरएस ग्रुप ने विभिन्न बैंकों से ऋण लिया था। आरोपी...