मऊ, जून 13 -- पूराघाट। वाहन फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर व एजेंट की मिलीभगत से थाना क्षेत्र के ग्राम भेलाबांध निवासी एक व्यक्ति के फाइनेंस हुए 10 चक्का ट्रक की किस्त करीब 5 लाख रुपये का गबन कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर और पुलिस अधीक्षक के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने एजेंट व मैनेजर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। ग्राम भेलाबांध निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा पुत्र सूर्यभान विश्वकर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने 10 चक्का ट्रक श्रीराम फाइनेंस कम्पनी सहादतपुरा मऊ से फाइनेंस कराकर खरीदा था। जब किस्त की रकम जमा कर दिया तो एजेंट अभिमन्यु राय निवासी धनडोड़ा खुर्द, कौड़ीराम गोरखपुर व फाइनेंस कम्पनी मैनेजर सुमित सिंह ने नोड्यूज दिया। एजेंट अभिमन्यु राय ने प्रार्थी से नोड्यूज एआरटीओ से हटवाकर ट्रक को बेच दिया। उसके कम्पनी में रहते किश्त बाकी के लिए कभी भ...