बहराइच, मई 24 -- फखरपुर। प्रॉपर्टी डीलर से भूमि का सौदा करने के नाम पर धोखाधडी करते हुए फर्जी स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट कर 95 लाख रुपए हड़पने वाले एक ओर जाल साज को सहारनपुर से धर दबोचा गया है। गहन पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। फखरपुर थाने के कुंडासपारा निवासी प्रापर्टी डीलर एजाज अहमद से कुछ महीने पहले गन्ना मील के पास मुजफ्फरनगर व सहारनपुर जिले से आए कुछ लोगों ने मुजफ्फरनगर में 52 बीघे भूमि बिक्री 5.46 करोड़ रुपए में तय हुआ। फर्जी स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट कर दिया। और प्रॉपर्टी डीलर एजाज अहमद से 60 लाख नगद व 35 लाख के चेक समेत 95 लाख रुपए का भुगतान ले लिया। कुछ दिनों बाद बैनामा करने को कहकर चले गये। आठ जुलाई को दोबारा प्लाट पर आकर रुपये की मांग की। प्रॉपर्टी डीलर मुजफ्फरनगर पहुंचे तो धन लेने वाले एक भी व्यक्ति मौके पर नहीं मिल...