नोएडा, सितम्बर 5 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व पति के जिंदा रहते कागजों में खुद को विधवा दिखाकर एक महिला ने सेना से यूनिट रन कैंटीन (यूआरसी) कार्ड हासिल कर लिया। इस मामले में सेवानिवृत्त कर्नल ने अपनी तलाकशुदा पत्नी समेत अन्य के खिलाफ सेक्टर-63 थाने में केस दर्ज कराया है। कर्नल का पत्नी से 2019 में तलाक हुआ है। कर्नल आलोक कुमार कौशिक का आरोप है कि नोएडा स्थित मेसर्स स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड, जो कैंटीन का स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए अधिकृत है, वहां के कर्मचारियों की मिलीभगत से यह फर्जीवाड़ा किया गया। कर्नल ने बताया कि उनके पास 2031 तक मान्य यूआरसी कार्ड था, लेकिन 2018 में बिना सूचना दिए उसे ब्लॉक कर दिया गया। बाद में उन्हें जानकारी मिली कि अंजू कौशिक के नाम पर उनके विधवा होने का हवाला देते हुए नया कार्ड जारी कर दिया गया है।कर्नल का क...