बहराइच, जुलाई 13 -- बहराइच। रिसिया थाने मे शास्त्री नगर निवासी राकेश मित्तल जो हर्ष इंडस्ट्रीज के मालिक है। उनसे बाराबंकी जिले के लोगों ने विश्वास मे लेकर 34,581 कुंतल मक्का व चावल खरीदे थे। जिसका धन नही मिला। उन्हे खरीददारों की ओर से दिए गए चेक बाउंस हो गए। रिसिया थाने में राकेश मित्तल ने कुछ लोगों को नामजद कर 29 दिसम्बर 2023 को धोखाधड़ी व अमानत में ख्यानत की एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसकी तहकीकात कैसरगंज सीओ राजू खोखर कर रहे है। सीओ की ओर से गठित टीम में जरवलरोड थाने में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र शर्मा, मुख्य सिपाही मुलायम सिंह, फखरपुर थाने में तैनात दरोगा वीरेन्द्र मिश्रा, आशुतोष चौबे, सिपाही अनिल यादव ने बाराबंकी के राम स्नेही घाट स्थित जुग एग्रो टेक प्राइवेट लिमिटेड में दबिश देकर धरौली गांव निवासी कमल मिश्रा को धर दबोचा। उसे क...