गुड़गांव, नवम्बर 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के दामाद और जाने-माने व्यवसायी अनूप बिश्नोई को करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में बड़ा झटका लगा है। शनिवार को जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश डॉ. गगन गीत कौर की अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। यह मामला मृत व्यक्ति के प्लाटों को बेचकर करीब चार करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने वर्ष 2023 में सेक्टर 14 थाना में कई आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। इस मामले में चार आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की बेटी रोशनी बिश्नोई और उनके पति अनूप बिश्नोई तभी से फरार चल रहे हैं। पुलिस ने अदालत को बताया कि पिछले एक साल से अनूप ...