धनबाद, अगस्त 7 -- चासनाला, प्रतिनिधि। पाथरडीह पुलिस ने धोखाधड़ी मामले के आरोपी विकास सिंह को पटना से गिरफ्तार पाथरडीह थाना ले आई। पुलिस ने विकास से पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया है। पुलिसिया पूछताछ में उसने कई अहम जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने पटना में छापामारी कर आरोपी विकास को दबोच लिया। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। छापामारी में पाथरडीह थाना प्रभारी अंशु कुमार झा, पुअनि दिलीप तिवारी, सअनि रामजी रवि के साथ दलबल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...