सहारनपुर, अगस्त 5 -- सहारनपुर। फल मंडी से किराए की पिकअप गाड़ी में लादे गए फल कारोबारी के माल को बिहार पहुंचने की बजाय बागपत फल मंडी पहुंचा कर धोखाधड़ी करते हुए दूसरे व्यापारी को बेच डाला गया। पीड़ित ने गाड़ी के दो चालकों, मालिक और ट्रांसपोर्टर सहित पांच के खिलाफ कोतवाली मंडी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जैन कॉलेज रोड स्थित रूपाल विहार निवासी अमर कुमार जैन के मुताबिक उन्होंने 25 जुलाई को ट्रांसपोर्टर कुलदीप से एक पिकअप गाड़ी किराए पर ली थी। इसके चालक मिर्जापुर पोल निवासी यूनुस और दानिश थे तथा मालिक भी वही का शाबान था। फल कारोबारी के मुताबिक उसने फल मंडी से बिहार पहुंचाने के लिए करीब साढे 3 लाख कीमत के सेब गाड़ी में लोड करवाए। उसे माल 27 जुलाई तक पहुंचा देने का वादा किया गया। उसने दोनों चालकों को भाड़े के 4 हजार रुपए व 13 हजार यूनुस और 15 सौ ...