नोएडा, अक्टूबर 6 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बीटा दो कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के मुकदमे में फरार चल रहे एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी और उसके साथियों पर न्यायालय के आदेश पर करीब नौ महीने पहले धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मिन्दर सिंह ग्राम बसई कला, जिला खैरथल तिजारा राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस टीम ने आरोपी को तोप चौराहा किशनगढ़ जिला खैरथल तिजारा राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी मिन्दर एक शातिर किस्म का व्यक्ति है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर वादी की जमीन का फर्जी इकरारनामा कराकर दस लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। इस मामले में जनवरी 2025 में आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर बीटा दो कोतवाली पुल...