बदायूं, अप्रैल 30 -- एक व्यक्ति को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से कंपनी का निदेशक बनाकर धोखाधड़ी के मुकदमे में फंसाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया। सिविल लाइंस कोतवाली के मोहल्ला जवाहरपुरी के रहने वाले गौरव सक्सेना ने बताया कि जिला बहराइच व वर्तमान में दिल्ली में रहने वाले अनूप श्रीवास्तव उन्हें झांसे में लेकर एक कंपनी से जोड़ा और फिर फर्जी हस्ताक्षरों व दस्तावेज़ों के जरिए निदेशक बना दिया। बाद में कंपनी द्वारा की गई आर्थिक अनियमितताओं के लिए उसे जिम्मेदार ठहराते हुए गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया। शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी अपने दो साथियों के साथ मारपीट पर उत...