पौड़ी, जून 4 -- एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने धोखाधड़ी से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा को लेकर जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों की ऑनलाइन समीक्षा बैठक ली। बैठक में धोखाधड़ी, ठगी के मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए। एसएसपी ने धोखाधड़ी के मामलों में आरोपियों की चल और अचल संपति की जांच करते हुए उनको अटैच करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने धोखाधड़ी के मामलों में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश भी दिए। कहा कि लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी कार्यालय में आयोजित बैठक में एसएसपी ने सभी सीओ को धोखाधड़ी के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बतरने के निर्देश दिए। कहा कि धोखाधड़ी से संबंधित अभियोगों में साक्ष्य संकलन करने व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दूसरे प्रदेश में जाने वाले विवेचक सीआईयू व साइ...