वाराणसी, नवम्बर 12 -- वाराणसी, संवाददाता। अपर जिला जज (प्रथम) देवकांत शुक्ला की अदालत से मंगलवार लाखों रुपये हड़पने के मामले में आरोपी भोजपुरी गायक पवन सिंह को राहत मिल गई है। कोर्ट ने पवन सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी मंजूर कर ली। अदालत में आरोपी की ओर से फौजदारी के वरिष्ठ के अधिवक्ता मंगलेश कुमार दुबे, अमन कुमार त्रिपाठी एवं रामानंद पांडेय ने पक्ष रखा। प्रकरण के अनुसार होटल और ट्रेवेल्स व्यापारी विशाल सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट के आदेश पर कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि उनकी मुलाकात मुंबई में पढ़ाई के दौरान वर्ष 2017 में प्रेमशंकर राय, उसकी पत्नी सीमा राय से हुई थी। दोनों फिल्म निर्माण का कार्य करते थे। दोनों ने फिल्म में निवेश पर कई गुना मुनाफा कमाने का झांसा दिया। वर्ष 2018 में अभिनेता पवन सिंह से नदेसर स्थित द...