नोएडा, जून 17 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता संवाददाता। बैंक से बकाया किस्त की जानकारी छिपाकर कार बेचने के मामले में प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन लोगों के खिलाफ सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस तीनों नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। सेक्टर-74 स्थित ग्रैंड अजनारा हेरीटेज सोसाइटी निवासी अमित ने बताया कि वह एक फैक्टरी में कार्यरत हैं। उनकी करीब पांच साल से प्रॉपर्टी का काम करने वाले महमूद हसन से जान पहचान है। महमूद हसन ने कार खरीदवाने के लिए अपने दो रिश्तेदारों रियासत अली और असमल से उनको मिलवाया उन्होंने जनवरी 2025 में रियासत अली और असलम से सेकंड हैंड कार ली। इसके एवज में करीब सात लाख रुपये का भुगतान भी किया। तीनों ने कार पर कोई लोन न होने संबंधी एनओसी भी दी। पीड़ित ने तीन माह तक भी कार ट्रांसफर नही...