बदायूं, नवम्बर 16 -- उझानी। न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर धोखाधड़ी के आरोप में कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर मढ़ीनाथ के रहने वाले हरपाल सिंह पुत्र स्व शिव सहाय ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके पिता के नाम कृषि भूमि और मकान होने के बावजूद उनके भाई धर्मजीत सिंह उर्फ करन सिंह और महेश चंद्र उर्फ उमेश ने झूठे बैनामे करवा लिए और अन्य तीन पक्ष मोरकली पत्नी ओमकार, लालाराम और दिनेश को भी इसमें शामिल कर उनकी और अन्य भाईयों का हिस्सा हड़प लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मजीत और उमेश ने मकान और जमीन का बैनामा मोटी रकम लेकर करवाया और उनको धमकाया। उन्होंने बताया कि भूमि के राजस्व अभिलेख अभी भी उनके पिता के नाम पर हैं। इस मामले में उन्होंने पहले कोतवली उझानी और बाद में एसएसप...