फरीदाबाद, दिसम्बर 4 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सेना के एक सेवानिवृत अधिकारी को फ्लैट देने को लेकर दी गई धोखाधड़ी के मामले में छायंसा थाना पुलिस ने एक कंपनी के डायरेक्टर दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी व्यक्ति भी मेजर के पुत्र है। जानकारी के अनुसार गांव पन्हैड़ा खुर्द निवासी डी.के शर्मा ने बताया कि वह सेना से सेनानिवृत है। उन्होंने नवंबर 2015 में अखबार में एक ऐड देखने के बाद न्यू पार्क लैंड ड्रीम सिटी प्राइवेट लिमिटेड के राजेश सिंह को फोन किया तो उन्होंने बताया कि उनकी जमीन प्याला में है और वहां में फ्लैट बना रहे हैं। जिनकी बात पर विश्वास करके उन्होंने उन्हें 51 हजार बतौर एडवांस दे दिए। इसके बाद कंपनी के डायरेक्टर राजेश सिंह और उनकी पत्नी सुरुचि सिंह ने प्याला गांव में एक पार्टी का आयोजन भी किया। जिसमें कुछ लोगों को बुलाया गया था। इ...