नई दिल्ली, मार्च 6 -- - कई नोटिस के बावजूद जांच अधिकारी ने दाखिल नहीं की स्थिति रिपोर्ट - 18 मार्च को होगी अगली सुनवाई नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। कड़कड़डूमा अदालत ने धोखाधड़ी के एक मामले की जांच में देरी के लिए शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी करुणा मान की अदालत ने जिला पुलिस उपायुक्त को जांच पूरी होने में देरी के बारे में विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। साथ ही संबंधित जिला पुलिस उपायुक्त के जरिये जांच अधिकारी को नोटिस जारी कर मामले की फाइल के साथ अदालत में उपस्थित रहने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई अब 18 मार्च को होगी। यह मामला शाहदरा पुलिस थाने का है। शाहदरा के बलबीर नगर एक्सटेंशन निवासी राजेश गोयल ने 18 अप्रैल, 2023 को खुद के साथ प्लाट की खरीदारी ...