बदायूं, फरवरी 3 -- कोर्ट के आदेश पर बिजली निगम के एसडीओ सहित चार लोगों पर पर फैजगंज बेहटा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फैजगंज बेहटा नगर पंचायत के की रहने वाली एक युवती ने बिजली बिल भुगतान के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए न्याय के लिए न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत प्रार्थना पत्र दिया था। युवती ने बताया उन्होंने ढाई साल पहले अपने भाई के नाम का बिजली बिल भरने के लिए 8.50 लाख रुपये सुनील पचौरी, मिथुन शर्मा और विपिन शर्मा को दिए थे। उन्होंने बताया कि यह तीनों लोग बिजली निगम के एसडीओ से मिलीभगत कर लोगों के बिल जमा कराने का काम करते थे लेकिन उक्त लोगों ने पैसे लेकर बिल जमा नहीं किया और धोखाधड़ी कर एक फर्जी रसीद थमा उन्हें दे दी। जब युवती ने जब बिल भुगतान...