नोएडा, दिसम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी को जमानत दी है। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। पीड़ित अलीजान ने आरोप लगाया कि उसने एक मकान वर्ष 2017 में खरीदा था। आरोपी और उसके परिजनों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर मकान को हड़पने का प्रयास किया। आरोपी वर्ष 2020 से किरायेदार के रूप में मकान में रह रहे थे। फर्जी दस्तावेज तैयार कर सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया। केस की सुनवाई के दौरान आरोपी के अधिवक्ता ने कहा कि मामला सिविल का है। इसमें कथित कूटरचना की बात कही जा रही है। दस्तावेज का विवरण एफआईआर में नहीं है। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी की जमानत स्वीकार की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...