कौशाम्बी, मई 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद भरवारी निवासी रामखेलावन ने बताया कि कस्बे का ही प्रमोद कुमार दुबे पेशे से अधिवक्ता है। पीड़ित की मानें तो आरोपी अधिवक्ता ने उससे अपनी जमीन का आठ लाख रुपया बीघा के हिसाब से सौदा किया था। बयाने के तौर पर 21 जून 2019 को एक लाख रुपया लिया था। रजिस्ट्री की तारीख पांच जुलाई 2019 तय हुई थी। तय तिथि आने पर आरोपी ने पांच 18 अगस्त को बैनामा करने के लिए कहा। उस दिन भी उसने बैनामा नहीं किया। बैनामा करने के बजाए मामले को टालता रहा। उसने पीड़ित के खिलाफ ऑनलाइन मुकदमा भी दर्ज करा दिया। अपने बेटे के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए जानलेवा धमकी दी। इससे परेशान पीड़ित ने पिछले दिनों मामले की शिकायत एससी-एसटी आयोग के सदस्य से की थी। उनके आदेश पर रविवार को कोखराज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।...