मथुरा, अगस्त 31 -- धोखाधड़ी कर बैंक से लाखों रुपये का ऋण उठाने के मामले में अदालत के आदेश पर सदर थाने में दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। बलदेव थाना क्षेत्र के गांव दबदुआ निवासी भूदेव ने बताया कि छह जनवरी 2020 को राजीनामा के आधार पर हाईवे थाना क्षेत्र के नवादा निवासी मोहन देवी के नाम दर्ज दो बैनामे न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिए गए थे। स्वयं मोहन देवी ने सक्षम न्यायालय में शपथपत्र देकर अपने सभी अधिकार छोड़ दिए थे और प्रतिफल प्राप्त कर लिया था। इसके बाद मोहन देवी और उनके पति अमर सिंह ने असल तथ्यों को छुपाते हुए आर्यावृत बैंक शाखा दामोदरपुरा से चार लाख रुपये तथा बैंक आफ बड़ौदा गोकुल से ऋण ले लिया। भूदेव ने आरोप लगाया है कि बैंक प्रबंधन ने पूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की और स्वयं षड्यंत्र में शामिल हो गये। मोहन द...