गोड्डा, मई 9 -- पोड़ैयाहाट। थाना क्षेत्र के ठाकुरनहान गांव निवासी सोनू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कांड संख्या 7/25 के तहत मामला दर्ज था।इसके बाद पुलिस तीन माह से लगातार नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया बावजूद पुलिस की पकड़ से अभियुक्त फरार चल रहा था। बीते गुरुवार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की कांड के नामजाद अभियुक्त ठाकुरनाहन गांव में है। इसके बाद विधिवत कार्रवाई करते हुए पुलिस अवर निरीक्षक पप्पू कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया और जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार सलैया गांव निवासी आदिवासी महिला लीलमुनि टुडू ने थाना में आवेदन देकर आरोपी की विरूद्ध मामला दर्ज कराया था। और आरोप लगाया था कि सड़क दुर्घटना में आदिवा...