मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- धोखाधड़ी के एक मामले में पुलिस ने कई साल बाद अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। स्योड़ारा के विजयपाल शर्मा पुत्र हरद्वारी लाल ने मुकदमा दर्ज कराया कि उनका भाई रामेश्वर उर्फ पप्पू की शादी मिथिलेश पुत्री माधोशरण निवासी बुजपुर थाना मुंढ़ापांडे के साथ हुई थी। मिथिलेश के देवकीनंदन पुत्र भोले निवासी हर्ष नगर के साथ नाजायज संबंध थे। जिसकी जानकारी उसके भाई रामेश्वर को होने लगी। दोनों की निगाह उसके भाई की कृषि भूमि चल अचल संपत्ति व जेवर पर थी। दोनों ही उसके भाई को रास्ते से हटकर संपत्ति हड़पना चाहते थे। देवकीनंदन शर्मा उसके भाई रामेश्वर के साडू का साला था, लिहाजा उसके घर आने पर कोई आपत्ति नहीं किया करता था। 5 जुलाई को मिथिलेश ने उसके भाई रामेश्वर को देवकीनंदन शर्मा के पास बिलारी भेज दिया, बाद में वह वापस नहीं लौटा। उसके भ...