आगरा, जून 11 -- धोखाधड़ी समेत अन्य में एत्मादपुर तहसील के कर्मचारियों, एक दंपति और उसका पुत्र फंस गए हैं। सीजेएम की अदालत ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश थानाध्यक्ष एत्मादपुर को दिए हैं। वादी गिरजन सिंह निवासी नगला रामबक्श एत्मादपुर ने अधिवकता वीर बहादुर सिंह धाकरे के माध्यम से अदालत में मुकदमा दर्ज कराने के बाबत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। बताया कि वह सेना से अवकाश प्राप्त होने के बाद कृषि कार्य कर जीवन यापन करता था। आरोप है कि विपक्षी दिलीप आदि निवासी सदर ने तहसील एत्मादपुर के कर्मचारी और लिपिक से साठगांठ कर वादी की बिना सहमति के आर्थिक लाभ के लिए फर्जी कागजातों के आधार पर उसकी कृषि योग्य भूमि को आकर्षक (आबादी) घोषित करवा दिया। उसने थाना पुलिस और आलाधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दु...