शामली, जनवरी 7 -- फाइनेंस कंपनी में लोन की किस्त लेकर कंपनी में जमा नहीं कराने के मामले में फरार शाखा प्रबंधक की तलाश में हरियाणा पुलिस ने लोकेशन के आधार पर कैराना में दबिश दी। देर रात तक टीम क्षेत्र में मौजूद रही। बुधवार को हरियाणा के जनपद अंबाला के थाना बरारा में तैनात उपनिरीक्षक अशोक कुमार और सतीश कुमार ने कोतवाली में पहुंचकर आमद दर्ज कराई। बताया गया कि उनके थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी का प्रबंधक राहुल निवासी तल्हेड़ी बुजुर्ग थाना देवबंद जनपद सहारनपुर ने फाइनेंस की किस्त ग्राहकों से लेकर कंपनी में जमा नहीं कराई, जिसके विरूद्ध कंपनी के डिवीजनल मैनेजर रजनीश कुमार ने उनके थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी की मोबाइल लोकेशन कैराना क्षेत्र में आ रही है। बाद में हरियाणा पुलिस ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर नगर में कई जगहों पर दबिश दी। देर...