बरेली, अगस्त 29 -- फरीदपुर। करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी ईंट भट्ठा कारोबारी के घर लोगों ने जमकर हंगामा किया। तमाम महिलाएं नारेबाजी करते हुए कारोबारी के घर के बरामदे में बैठ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत करके कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया। देर शाम तक तमाम महिलाएं उसके घर के आगे धरना दे रही थी। फरीदपुर के मोहल्ला साहूकारा निवासी रूद्रेश अग्रवाल का हाईवे से सटी कंजा की जयारत के पास श्रीगंगा ब्रिक फील्ड के नाम से ईंट भट्ठा है। लोगों ने बताया कि 2 साल पहले भट्ठा मालिक रूद्रेश ने सैकड़ों किसानों को ईंट देने का भरोसा देकर करोड़ों रुपये की रकम जमा कराई थी। इसके बाद वह साहूकारा स्थित अपने घर में ताला डालकर फरार हो गया। लोगों ने भट्ठे पर जाकर जानकारी की तो वहां कोई नहीं मिला। 6 महीने पहले तमाम किसानों ने रूद्रेश के...