नोएडा, अप्रैल 24 -- गाजियाबाद, नोएडा , प्रमुख संवाददाता। गाजियाबाद पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002) अदालत ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार उन्नति फॉर्च्यून बिल्डर कंपनी के निदेशक अनिल मिठास को गुरुवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। ईडी ने बिल्डर को 24 अप्रैल तक रिमांड में लिया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्नति फॉर्च्यून होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक अनिल मिठास को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 16 अप्रैल को लखनऊ में गिरफ्तार किया था। 17 अप्रैल को गाजियाबाद की अदालत में बिल्डर को पेश कर रिमांड ले ली थी। गुरुवार को बिल्डर की रिमांड पूरी हो गई। इसके बाद ईडी की टीम ने संयुक्त जिला अस्पताल में बिल्डर का मेडिकल कराकर अदालत में पेश किया। जहां से पीएमएलए अदालत ने अनिल मिठास को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अन...