लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बेरोजगारों की नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी के आरोपी अबू साद ने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर एसीपी चौक कार्यालय के पेशी हेड राधेश्याम सिंह को फोन किया। एक मुकदमे के संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया। पेशी हेड के विरोध पर धमकी दी और गाली-गलौज की। पेशी हेड की तहरीर पर आरोपी अबू साद के खिलाफ चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय के मुताबिक राधेश्याम सिंह, एसीपी चौक कार्यालय में पेशी हेड हैं। उन्होंने तहरीर देकर बताया सात अक्टूबर को रात पौने नौ बजे मोबाइल पर फोन आया। उसने बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच का अफसर आशुतोष शर्मा बोल रहा है। उसने शालू वर्मा नाम की महिला का नाम लेते हुए उसके मुकदमे के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की। जब उससे कहा कि इस संबंध म...