चम्पावत, फरवरी 21 -- बनबसा में एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। आरोपी थाना चरथावल का हिस्ट्रीशीटर भी है। बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि बीते 30 जनवरी को एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह अनजान व्यक्ति के साथ एटीएम में गया था। आरोप लगाया कि अज्ञात ने एटीएम कार्ड बदलकर उसके अकाउंट से 40 हजार रुपये लूट लिए। एसपी अजय गणपति के निर्देश में टीम का गठन किया। एसआई दिलवर सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस ने मुज्जफरनगर, यूपी निवासी शंकर पुत्र ओमपाल को हरिद्वार से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष जगवाण ने बताया कि आरोपी पर पहले से ही 323, 324, 457, 504 सहित तमाम धाराओं में अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, उमेश गिरी, ललित ...