मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- दिल्ली पुलिस ने देर रात सरकूलर रोड पर स्थित एक आरोपी की तलाश में दबिश दी। आरोपी लाखों के गबन के मामले में फरार चल रहा है। दिल्ली की कोर्ट ने आरोपी को भगोडा करार दिया है। आरोपी देर रात भी दबिश के दौरान घर पर नही मिली। पुलिस को बैंरग लौटना पडा। पुलिस का कहना कि सरकूलर रोड पर स्थित मोहल्ला संतोष विहार निवासी प्रमोद कुमार ने खुद को जल निगम बोर्ड में ठेकेदार बताकर दिल्ली के रहने वाले एक परिचित से 58 लाख रुपए उधार लिए थे। उधार की रकम को चार माह में लौटाने का वायदा किया था। इसकी एवज में उसने पीडित को अपने बैंक खाते का चैक भी दिया था। पैसे वापस न मिलने पर पीडित ने चैक को बैक में लगाया तो चैक बांउस हो गया। पीडित ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की तो उसने दस लाख रुपए महीने देने का वायदा किया, लेकिन आरोपी ने न तो पैसा लौटाया और न ...