प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 12 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रैक्टर के कागजात हेरफेर के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों की कोर्ट ने बुधवार को रिमांड खारिज कर दी। ऐसे में पुलिस ने आरोपियों को मुचलके पर रिहा कर दिया। कोर्ट ने उदयपुर पुलिस को फटकार लगाई। एसपी को पूरे मामले की जांच कराकर विधिसम्मत कार्रवाई के लिए कहा है। लालगंज सिविल न्यायालय में उदयपुर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले मे मंगलवार को उदयपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के पूरेनेवली रेहुआ लालगंज निवासी लाखन सिंह, अमेठी संग्रामपुर निवासी विवेक कुमार सिंह उर्फ वीरू को वाहनों के कागजात में जालसाजी को लेकर दर्ज मुदकमे में गिरफ्तार कर चालान किया था। रिमांड प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए सिविल जज अरविंद सिंह ने विवेचना में पुलिस की खामियों पर नाराजगी जताई। कोर्ट ने रिमांड लेने आए एसआई को फटकार लग...