मेरठ, अक्टूबर 14 -- जानी पुलिस पर चार करोड़ 65 लाख 45 हजार की धोखाघड़ी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी ना करने का आरोप लगाया है। सोमवार को पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर गिरफ्तारी की मांग की। दारोगा पर आरोपियों को बचाने का भी आरोप लगाया है। बागपत बाईपास ग्रीनहुड सिटी गॉडविन कॉलोनी निवासी अंकित कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते वर्ष दिसंबर 2024 में जानी थाने में समीर मुस्तखान दीवान, वसीम अकबर, वरुण कुमार, संदीप चौधरी के खिलाफ करोड़ों की धोखाघड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। बीती आठ फरवरी को आरोपी वरुण, समीर को दिल्ली एयरपोर्ट से एमीग्रेशन डिपार्टमेंट द्वारा गिरफ्तार कर जानी पुलिस के हवाले किया गया था। आरोप है कि मुकदमे की विवेचना कर रहे दरोगा ने दोनों को रास्ते में ही छोड़ दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...