एटा, मई 31 -- चिट फंड कंपनियों की धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों ने शनिवार को जिलेभर में प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट स्थित धरनास्थल पर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया तो वही दूसरी अलीगंज में भी प्रदर्शन किया गया और रूपये दिलवाने की मांग की गई। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति, मुख्य न्यायधीश सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार राकेश कुमार को दिया गया है। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि संसद ने देश के समस्त ठगी पीड़ितों के भुगतान के लिये अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम-2019 बनाया था जिसमें ठगी के शिकार हुए आवेदक के आवेदन पर 180 दिन में उसकी जमाराशि के दो से तीन गुना भुगतान करने के लिए जिला में नियुक्त सक्षम और सहायक सक्षम अधिकारी और विशेष न्यायाधीश को अधिकृत किया था। संसदीय कानून का अनुपालन में कहीं नहीं ...