कानपुर, जून 26 -- कानपुर। कानपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट सीपीई स्टडी सर्कल की ओर से सिविल लाइंस स्थित एक रेस्टोरेंट में संगोष्ठी हुई। कंपनीज एक्ट में व्यापक बदलावों और गैर-कॉरपोरेट संस्थाओं के वित्तीय विवरण के नए प्रारूप पर चर्चा की गई। मुख्य वक्ता सीएस वैभव अग्निहोत्री ने बताया, मई और जून में कंपनीज एक्ट में कई बदलाव हुए हैं। एमसीए ने पुराने वीटू पोर्टल को बंद करने व वीथ्री पोर्टल के चौथे चरण में कुल 38 फॉर्म लागू करने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि 30 मई से 7 जून के बीच हुए बदलावों के तहत ऑडिटर से संबंधित सभी फॉर्म्स को वेब आधारित कर दिया गया है। इसमें नया एडीटी-फोर फॉर्म भी है, जिसके माध्यम से ऑडिटर अब कंपनी में होने वाले किसी भी फ्रॉड की जानकारी सीधे मंत्रालय की वेबसाइट पर जमा कर सकते हैं। अब तक यह जानकारी रजिस्ट्रार कार्यालय में व्यक...