बदायूं, मई 13 -- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने के बहाने एक व्यक्ति और उसकी पत्नी के बैंक खातों से 54 हजार रुपये निकालने के मामले में न्यायालय के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ बिसौली कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली के आदेश पर की गई है। बिसौली कोतवाली के नागपुर गांव के रहने वाले शिवदयाल पुत्र डूमर ने न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली के न्यायालय में प्रार्थना देकर बताया कि दो जनवरी 2025 को बिल्सी कोतवाली के गिरधपुर के रहने वाले उमेश पुत्र बनवारी और परौली गांव के रहने वाले गजराज उनके घर पहुंचे और खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए आधार कार्ड से मोबाइल लिंक करने की बात कही। भरोसा दिलाकर अंगूठे का निशान मशीन पर लगवाया गया और वीडियो भी बनाई गई। इसके बाद 9 से 14 जनवरी के बीच शिवदयाल और उनकी पत्नी के बैंक खातों से...