हापुड़, नवम्बर 17 -- क्षेत्र के गांव खुड़लिया निवासी सुंदर सिंह ने बताया कि वह गांव में स्थित आम के बाग में चौकीदार है, उनके बाग में चार दिन पूर्व एक व्यक्ति आया और जान पहचान करने के बाद बकरों को खरीदने के लिए कहा। पीड़ित ने गांव निवासी बकरे पालक से उनको दो बकरे 67 हजार रुपये में दिला दिए। इस दौरान आरोपी ने उनको मात्र 100 रुपये देकर शेष रुपये बात में देने की बात कहीं। उसके बाद से आरोपी का फोन बंद पड़ा हुआ है, कई बार संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...