कोडरमा, सितम्बर 10 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खैरा कला टोला मोदीडीह मीरगंज निवासी 76 वर्षीय फुलवा खातून पति स्वर्गीय इसाक खान ने खाते से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित आवेदन दिया है। वृद्धा ने बताया कि उनके बैंक ऑफ इंडिया, सतगावां शाखा स्थित खाते में वृद्धा पेंशन एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि आती थी। आरोप है कि योगिडीह निवासी चंदन राउत (उम्र 24 वर्ष, पिता वासुदेव राउत) स्वयं को ब्लॉक स्टाफ बताकर उनके घर आया और पीएम किसान केवाईसी कराने के नाम पर उनका आधार कार्ड, जमीन रसीद, फोटो व फिंगरप्रिंट ले लिया। इसके बाद आरोपी ने फिनो पेमेंट्स बैंक में नया खाता खोलकर उसमें उनका डीबीटी लिंक करा दिया और अपना मोबाइल नंबर जोड़कर वृद्धापेंशन व पीएम किसान योजना की राशि की निकासी करने लगा। वृद्धा का आरो...