महाराजगंज, जुलाई 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के गांधी नगर मोहल्ला निवासी एक शख्स के घर बिहार पुलिस धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट के आदेश पर कुर्की करने पहुंची। मामले में आरोपी के घर पहले भी नोटिस चस्पा की जा चुकी है, बावजूद आरोपी फरार चल रहा है। नौतनवा टीम के साथ बिहार पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो आरोपी द्वारा आत्म समर्पण की बात कही गई। इसको लेकर पुलिस देर शाम तक इंतजार करती रही। बिहार पुलिस का कहना है कि थाना बंजरिया जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण में वर्ष 2019 में थाना क्षेत्र के ही निवासी संतोष कुमार की शिकायत पर धारा 406 एवं 420 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पीड़ित ने मामले में शिकायत दर्ज कराई थी कि 7 वर्ष पूर्व उसने महाराजगंज जनपद के परसा मलिक थाना क्षेत्र में संचालित एक राइस मिल के संचालक को करीब 18 लाख की ध...