बस्ती, फरवरी 16 -- बस्ती। वाल्टरगंज पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है। सिकटा गनेशपुर निवासी आदित्य कुमार शुक्ला तहरीर में बताया है कि उनके गांव का रहने वाला रमेश कुमार मुम्बई में एक कम्पनी का संचालन करता है। आरोप है कि उसने अपनी कम्पनी में पैसा इन्वेस्ट करने की सलाह दिया। उन्होंने 31 अगस्त 2022 से 24 मार्च 2024 के बीच अलग-अलग तारीखों में उसके बताए खाते में सात लाख 42 हजार 560 रुपया भेज दिया। आरोपी रमेश ने उन्हें सोयाबीन बनाने के लिए एक मशीन दी, जिसे उसने अपने बहनोई पंकज के सहयोग से बेच दिया। उन्होंने पैसा मांगा तो धमकी दी गई। उनकी तहरीर पर रमेश समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...