हिन्दुस्तान संवाददाता, जून 19 -- यूपी में फिर परीक्षा में धोखाधड़ी का मामल सामने आया है। इस बार एटा में धोखाधड़ी कर पुलिस विभाग में सिपाही की परीक्षा पास कर ली। वेरीफिकेशन के दौरान भी आपराधिक मामले को छिपा लिया। शिकायत पर हुई जांच के बाद मामला सामने आया है। मामले में दरोगा ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है। जांच में आरोपी सामने आ गए हैं। पुलिस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है। जानकारी के अनुसार थाना अवागढ़ में तैनात दरोगा गौतम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी अभिषेक ने साल 2022 छोटे भाई सचिन के नाम पर एसएसजी की परीक्षा दी थी। भाई के स्थान पर परीक्षा देते समय आरोपी पकड़े जाने पर जेल भी गया था। हालांकि, आरोपी ने अपना असली नाम नहीं बताया था। अपनी पहचान उजागर न करते हुए भा...